स्कोडा हाइब्रिड अवतार में जल्द लांच करेगीं सुपर्ब, जानिये खूबियां

वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने बिते महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार विज़न ई का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इसी दौरान कंपनी ने ये भी बात कही थी कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का होगा, इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने साल 2025 तक पांच नई फुली इलेक्ट्रिक कारें लाने की घोषणा की थी। और अब कंपनी अपनी सुपर्ब प्लग-इन-हाइब्रिड वर्जन लांच करने वाली है।

बता दे कि स्कोडा ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए ईकोफ्रेंडली कारों की रेंज पेश करने का लक्ष्य रखा है। सुपर्ब हाइब्रिड, देश में पहली हाइब्रिड कार होगी। कंपनी का कहना है कि इसे भारत में साल 2019 में लांच किया जाएगा। 

खासियत-     1.स्कोडा सुपर्ब यहां पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है, डीज़ल सुपर्ब की मांग ज्यादा है।  2.यहां इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी और होंडा अकॉर्ड से है।  3.ये दोनों ही कारें हाइब्रिड अवतार में भी आती है।  4.कैमरी में डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है फिर भी इसे हर महीने सुपर्ब के बराबर बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। 5.कैमरी में पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।  6.इसके माइलेज का दावा 19.16 किमी प्रति लीटर है, जो सुपर्ब डीज़ल के 18.19 किमी प्रति लीटर के माइलेज़ से ज्यादा ही है।  7.डीज़ल कारों को लेकर भी ट्रेंड बदल रहा है, लिहाजा ये बात भी सुपर्ब हाइब्रिड के पक्ष में जाएगी और जाहिर तौर पर बिक्री बढ़ाने में कारगर साबित होगी।  8.सुपर्ब को स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाता है, ऐसे में हमें नहीं लगता कि कंपनी को हाइब्रिड वर्जन के प्रोडक्शन में ज्यादा मेहनत करनी होगी।  9.स्थानीय स्तर पर बनी होने की वजह से कीमत कम रखने की उम्मीद की जा रहीं। 

 

इस गाड़ी से करेगें जवान आतंकियों का नाश, जाने इसके सुरक्षा फीचर

खुशखबरी: अब पेट्रोल और डीजल की होगी होम डिलेवरी

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

जानिए इस बार का शघांई का ऑटो शो कैसा रहा ।

 

Related News