SL बनाम SA T-20 : लंका के सामने पहले बल्लेबाजी करेंगी अफ्रीका

 

नई दिल्ली : श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच आज से टी-20 सीरीज खेली जानी है, दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का पहला मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, जहां फ़िलहाल अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दे कि मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों के बीच उत्साह का माहौल है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका का मनोबल श्रीलंका के मुकाबले शीर्ष पर है, क्योंकि वह वनडे सीरीज में लंका को करारी पटखनी दे चुकी है. 

क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन, भगवान ने जड़ा पहला शतक तो डॉन ने खेली अंतिम पारी

आज जब लंकाई टीम प्रेमदासा स्टेडियम में उतरेंगी तो उसकी निगाहें जीत पर टिकी होगी. इस जीत के साथ ही लंका टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की बराबर जीत दर्ज कर लेंगी. बता दे कि अब तक दोनों टीमों के बीच 9 टी-20 मुकाबले खेले गए है, जहां अफ्रीका ने 5 तो लंका ने 4 मैच जीते है. जहां लंका आज का मैच जीतकर इस आंकड़ें को 5-5 करना चाहेंगी. वहीं वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने वाली अफ्रीकी टीम की कोशिश होंगी कि वह श्रीलंका पर टी-20 में भी बढ़त बनाए.

लगातार हार के बाद अब अश्विन होंगे अगले टेस्ट में कप्तान

दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं...

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, दासुन शानाका, थिसारा परेरा, अकिला धनञ्जय, लक्ष्मण सांडकन, लाहिरू कुमाारा, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा और दिनेश चंदिमल. 

दक्षिण अफ्रीका : जेपी डुमिनी (कप्तान), हेनरिक क्लेसन, डेविड मिलर, एंडिल फेहेलुकवे, केशव महाराज, कागिसो रबादा, लुंगी, जूनियर दाला, हाशिम अमला, क्विनटन डी कोक और एडेन मार्क्राम. 

खबरें और भी...

टेस्ट में विराट की बादशाहत ख़त्म, स्मिथ फिर बने नंबर वन

लगातार हार के बाद भावुक हुए कोहली, कहा- वादा हैं आपका साथ हम कभी नहीं छोड़ेंगे

Related News