बिहार CM की समाधान यात्रा में लगे 'नितीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे, लोगों ने की यह मांग

पटना: बिहार में IPS विकास वैभव और DG शोभा अहोतकर का मामला ठंडा पड़ता नज़र नहीं आ रहा है. दरअसल, DG शोभा अहोतकर पर IPS विकास वैभव ने गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, विकास वैभव के शोसल मीडिया पर शोभा अहोतकर के खिलाफ आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी प्रकट की है. सीएम नीतीश ने विकास  वैभव के ट्वीट करने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि कोई समस्या थी, तो उसे सिस्टम के तहत रखा जाना चाहिए. अधिकारी का काम ट्वीट करना नहीं है. उन्हें अपने उच्च अधिकारियों के साथ बात करनी चाहिए. इस प्रकार की चीजों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए.

इसी गहमागहमी के बीच आज गुरुवार (16 फ़रवरी) को विकास वैभव को लेकर सीएम नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के दौरान बेगूसराय में जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बेगूसराय में DG शोभा अहोतकर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाए. यहां सीएम नीतीश कुमार जब बेगूसराय प्रखंड कार्यालय का मुआयना करने के बाद समीक्षा बैठक के लिए कलेक्ट्रेट जा रहे थे, इसी बीच उनके काफिले के पास लोगों ने विकास वैभव की तस्वीर के साथ विकास वैभव जिदांबाद, नीतीश कुमार होश में आओ और नीतीश कुमार मुर्दाबाद की नारेबाजी की.

नितीश कुमार का विरोध करने के लिए यहाँ मौजूद लोग, IPS विकास वैभव को 'बेगूसराय का लाल' बता रहे थे और होमगार्ड DG शोभा अहोतकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. युवकों की नारेबाजी से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. यहां नारेबाजी कर रहे लोगों ने कहा कि विकास वैभव सच्चे और इमानदार अफसर हैं. वह बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. ऐसे अधिकारी के साथ गाली गलौच और बदसलूकी गलत है. युवा इसे कभी बर्दास्त नहीं करेंगे.

हज कमिटी के चुनाव में AAP को झटका, भाजपा के समर्थन से 'कौसर जहां' बनी अध्यक्ष

'किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा..', अधिकारियों को सीएम योगी की सख्त चेतावनी

सच्चे 'राष्ट्राध्यक्ष' की अद्भुत मिसाल, दूसरी कक्षा के बच्चे को लिखे गए PM के पत्र ने जीता दिल

Related News