इंडिया इंडस्ट्री 4.0 की तैयारी शुरू, अहमदाबाद में हुआ स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटेंसी सेंटर का शुभारंभ

नई दिल्ली: भारत में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस को अपनाने में तेजी लाने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस- IOT एंड AI और गुजरात सरकार के DST (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) ने नैसकॉम के सहयोग से अहमदाबाद में हाल ही में विश्व के पहले स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटेंसी सेंटर (SMCC) का शुभारंभ किया है। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसका शुभारंभ किया। इसकी जानकारी स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, Koo ऐप के जरिए दी गई है।

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने अपने आधिकारिक Koo हैंडल के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, 'माननीय @rajeev_chandrasekhar ने #Ahmedabad में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटेंसी सेंटर (SMCC) का उद्घाटन किया, जिसे @NASSCOM के सहयोग से #Gujarat सरकार के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस -IoT & AI, @MeitY & DST, सरकार द्वारा विकसित किया गया है।' 

 

Koo App

वहीं, डिजिटल इंडिया ने Koo करते हुए लिखा है कि, 'माननीय MoS @Rajiv_GoI ने #Ahmedabad में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटेंसी सेंटर (SMCC) का उद्घाटन किया, जिसे @nasscom के सहयोग से #Gujarat सरकार के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस -IoT & AI, @GoI_MeitY & DST, सरकार द्वारा विकसित किया गया है।'

 

Koo App

नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने कू पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'माननीय केंद्रीय मंत्री @rajeev_chandrasekhar, गुजरात के अपने 3 दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुँचे। श्री पीके सिंह, एसआईओ, एनआईसी गुजरात ने माननीय मंत्री का स्वागत किया और राज्य भर में विकसित और शुरू किए जा रहे आईसीटी समाधानों पर एनआईसी गुजरात स्टेट प्रोफाइल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।'

 

Koo App

यह सेंटर एक सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में सहायता करेगा, जो सॉल्यूशन चाहने वालों और प्रोवाइडर्स को एक वर्चुअल छत के नीचे एक साथ लाएगा और मैन्युफैक्चरिंग चुनौतियों को समझने का अवसर देगा। SMCC, टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए नेटवर्क के लिए जागरूकता और अवसर उत्पन्न करने हेतु उद्यमों, सरकार, रिसर्चर्स और इनोवेटर्स को एक साथ लाकर इंडस्ट्री 4.0 सॉल्यूशंस को अपनाने में तेजी लाने में सहायता करेगा। निर्माता बड़े तकनीकी उद्यमों और स्टार्ट-अप, नेटवर्क के डेमो और कामयाबी की कहानियों का अनुभव करने में सक्षम होंगे और IOT, डेटा एनालिटिक्स, AI और AR/VR जैसी उभरती टेक्नोलॉजीस का इस्तेमाल करके सॉल्यूशन देने के लिए टॉप सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स से मिल सकेंगे।

'वंदे मातरम्' को राष्ट्रगान 'जन गण मन' के समान रूप से सम्मानित किया जाए: दिल्ली हाईकोर्ट

क़ुतुब मीनार में पूजा की इजाजत नहीं दे सकते.., ASI ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

दिल्ली की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी 150 ई-बसें, 3 दिन मुफ्त घूमें-iPad जीतने का भी मौका

Related News