अमेठी : चैत्र नवरात्र के पहले दिन केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी अमेठी के दुर्गन भवानी मंदिर में पहुंची और विधि विधान से पूजा पाठ किया। वह अमेठी के दौरे पर हैं और प्रचार के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं। बता दें लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कुछ इस तरह दी कार्यकर्ताओं को बधाई राहुल पर साधा निशाना सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में प्रचार के दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी के मौजूदा सांसद राहुल गांधी पर खासा हमलावर रहीं और उनके केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि 15 साल तक अमेठी की जनता के सहारे सत्ता का सुख भोगने के बाद राहुल अब वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं यह अमेठी की जनता का अपमान है। आज शाम महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी आज दिल्ली रवाना होंगी स्मृति जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी आज शनिवार को दिल्ली रवाना हो जाएंगी। बता दें जिले में शनिवार से नवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. एतिहासिक देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता पूजन अर्चना के लिये लगा हुआ है. महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां के जयकारे लगाये. नवरात्रि पर्व को लेकर यहां देवी पंडाल सजाये गये है. खासकर प्राचीन मंदिरों को भी रंग रोशन कर सजाया गया है. ओडिशा में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका चौकीदार अपने मालिकों का आशीर्वाद लेने आया है... राहुल गाँधी के आडवाणी पर बिगड़े बोल, सुषमा बोली - मर्यादा में रहें आज है भाजपा का स्थापना दिवस, अहमदाबाद में रोड शो करेंगे अमित शाह