अब आपकी पेशाब से होगा मोबाइल चार्ज

टेक्नोलॉजी की मदद से आज ऐसे कई काम किये जा सकते है जो अब से पहले तक असंभव थे. एक ऐसा ही ख़ास अविष्कार हाल ही में किया गया है. जो आपके मोबाइल को चार्ज करने में मदद करेगा. इन दिनों स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ सबसे बड़ी समस्याओ में से एक है.

लेकिन अब वैज्ञानिको ने आपके मोबाइल को चार्ज करने का एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है. जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल वैज्ञानिको का दावा है की यूरिन यानी की हमारे पेशाब से भी मोबाइल को चार्ज किया जा सकता है. दरअसल हमारे पेशाब में इलेक्ट्रो एक्टिव माइक्रोऑर्गिज्म पनपते है.

जिनसे बिजली पैदा की जा सकती है. 2 लीटर यूरीन से 0 से 40 किलो वाट तक बिजली पैदा की जा सकती है. जो LED बल्ब जलाने और मोबाइल को चार्ज करने के लिए काफी होती है.

ऑनलाइन सेल के दौरान कैसे रियेक्ट करती है लड़किया, दिखाया गया है वीडियो में

सोशल मीडिया पर रखे इन बातों का ध्यान, वरना खतरे में पड़ सकता है आपका रिश्ता

बोर्ड एग्जाम में छात्र ने लिखी भाभी-नौकरानी पर पोर्न स्टोरी

 

Related News