ये हैं दुनिया के सबसे दमदार प्रोसेसर वाले फोन

नई दिल्ली. आजकल कई फोन पावरफुल क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आ रहे हैं. इसी के साथ इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स भी होते हैं जो आपके स्टाइल को सूट करेंगे.  स्मार्टफोन का तेज काम करना उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है. जिस फोन में जितना फास्ट प्रोसेसर लगा होगा वो उतना ही बेहतर तरीके से काम करेगा. 

वनप्लस 5

इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 और 8 जीबी रैम दी गई है. इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू है.

सैमसंग गैलेक्सी S8

यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 8895 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 835 का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। इस फोन की कीमत लगभग 67,000 रुपये है.

नोकिया 8

यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में एक और खासियत भी है. इसमें एंड्रॉयड का प्योर वर्जन यानी स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है. इस फोन की कीमत 36,999 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट  8

इस फोन की कीमत करीब 67,000 रुपये है. यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9 ऑक्टा 8895 प्रोसेसर से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिप दी गई है। साथ ही फोन में 6 जीबी रैम दी गई है. लुक और डिजाइन के मामले यह फोन काफी प्रीमियम लगता है.

चीनी बाजार में जल्द ही पेश हो सकता है Redmi Note 5

आपकी यात्रा के लिए याहू मेल ने अपडेट किया नया फीचर

OnePlus 5T लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

 

Related News