खास कैमरा फीचर्स वाले स्मार्टफोन

आज कल स्मार्टफोन में इस तरह के कैमरा आ रहे है कि फोटोग्राफी का मजा दोगुना हो चुका है. अब तो स्मार्टफोन में डूअल कैमरा भी आने लगे हैं. फोन के कैमरा इस तरह के हो चुके हैं कि अब कम रौशनी में भी शानदार फोटोग्राफी का मजा लिया जा सकता है. खास बात तो ये है कि इन स्मार्टफोन्स से खींची हुई फोटो भी बहुत अच्छी आ रही है. आइये जानते है ऐसे ही कुछ खास फोन के बारे में.

ऐसा ही एक फोन है Samsung Galaxy S9 प्लस. स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है. यही नहीं स्मार्टफोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है. फोन के कैमरा में इस तरह का लेंस है कि ये अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेता है. स्मार्टफोन की खास बात ये भी है कि   फोन में एक बार में 12 फोटो को एक साथ कैप्चर किया जा सकता है.

Google Pixel 2 XL फोन का कैमरा भी बहुत खास है. स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन के कैमरा को खास बनते हैं इसके ऑटोफोकस, वाइड एंगल शूट और लो लाइट शूट जैसे फीचर्स. 

Airtel के इस प्लान के साथ घंटों करे बातें

Google Interview : दर्जनों डिग्रीधारी भी नही दे पाएंगे इन 10 सवालों के जवाब ?

VIVO अगले माह पेश करेंगी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन

 

Related News