स्मार्ट्रोन ने लॉन्च किया टी.फोन पीफ़ोन, कीमत है 7999

स्मार्ट्रोन ने अपना टी. फोन सीरीज का स्मार्टफोन टी.फोन पी लॉन्च किया है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7999 रूपये है. यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलने लगेगा. स्मार्ट्रोन टी.फोन पी फोन की सेल 17  जनवरी को 12  बजे से लगेगी. इसके साथ कस्टमर्स को टी क्लाउड पर 1 टीबी फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.   फ़ोन के स्पेसिफिकेशन इसमें 5 .2  इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है.

यह फ़ोन एंड्राइड के 7.1.1  नौगट पर काम करेगा   इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है.

रैम 3  जीबी और इनबिल्ड स्टोरेज 32  जीबी है. 128  जीबी तक एक्सपैंड कर सकते है.  

13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर विथ एलईडी फ्लैश 

फ्रंट पैनल पर फिक्स्ड फोकस एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल कैमरा है।

इसमें ब्यूटिफाई, एचडीआर, पनोरमा, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिया है.

बैकसाइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.

फिंगरप्रिंट सेंसर के इस्तेमाल से यूज़र तस्वीरें लेने के आलावा कॉल उठाने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है.

इसमें  5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो दो दिन का बैटरी बैकअप देगी.

फ़ास्ट चार्जिंग सपॉर्टेबल है. 90 मिनट तक चार्ज करने पर फोन दिनभर चल जाएगा. 

टी.फोन पी, स्मार्ट्रोन का तीसरा फोन है. इससे पहले कंपनी ने एसआरटी फ़ोन और टी.फोन लॉन्च किये थे. इस कंपनी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने  इन्वेस्टमेंट है. 

Nokia 1 की ताजा लीक में हुआ कुछ और जानकारियों का खुलासा

नोकिया फोन्स पर मिल रही अबतक की सबसे बड़ी छूट

नोकिया मोबाइल वीक शुरू

 

Related News