पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के हारने के बाद अब सभी को एक दूसरे पर हार के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए देखा जा रहा है। अब इसी कड़ी में राजद नेता शिवानंद तिवारी ने बीते रविवार को एक बयान दिया। उस बयान में उन्होंने महागठबंधन की हार की वजह कांग्रेस की खराब परफॉर्मेंस को बताया। अब उनके इसी बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की चुटकी ली है। जी दरअसल शिवानंद के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज्यादा जानने लगे है। फिर भी कांग्रेस चुप क्यों हैं?' राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज़्यादा जानने लगे है । फिर भी कांग्रेस चुप क्यू ? pic.twitter.com/mWD6ToQYCJ — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 15, 2020 वहीं उनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस की चुटकी ली। उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा, 'कुछ लोगों के लिए राजनीति पैंट, शर्ट और पिकनिक में होती है।' वैसे अब बात करें आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के बारे में तो उन्होंने बीते कल यानी रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'कांग्रेस महागठबंधन के पांव की जंजीर बन चुकी है। कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं की। अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है लेकिन अधिक सीटों पर जीतने में असफल रहती है।' When politics for some is in pants, shirts & picnics .... https://t.co/mr6ZTYeQyA — Smriti Z Irani (@smritiirani) November 15, 2020 वहीं उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि, 'बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा था और राहुल गांधी प्रियंका गांधी के घर शिमला में पिकनिक मना रहे थे। इस तरह से पार्टी चलती है क्या? कांग्रेस जिस तरह से अपना कारोबार चला रही है, उससे भारतीय जनता पार्टी को मदद मिल रही है।' 'शांति की प्रतिमा' का अनावरण कर बोले PM मोदी- 'मेरे लिए सौभाग्य की बात है' सौमित्र चटर्जी के निधन पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर तो क्या राजधानी दिल्ली में दोबारा लगेगा लॉकडाउन?, सत्येंद्र जैन ने कही यह बात