अमेठी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सभ्‍य परिवारों को अपने बच्‍चों को प्रियंका गाँधी से दूर रखना चाहिए। दरअसल, स्‍मृति ईरानी, प्रियंका गांधी के उस वायरल विडियो की आलोचना कर रही थीं जिसमें बच्‍चों का एक समूह प्रियंका के सामने पीएम मोदी के लिए विवादित नारे लगा रहा था। प्रेस वालों से बात करते हुए स्‍मृति ने कहा कि, 'प्रियंका बच्‍चों से गालियां दिलवा रही हैं। उन्‍होंने बच्‍चों से पीएम मोदी को गाली देने के लिए कहा। आप चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते। बच्‍चे इससे क्‍या सीखेंगे। मैं तो सभी सभ्‍य परिवारों से अपील करुँगी कि वे अपने बच्‍चे को प्रियंका गांधी से दूर रखें। मुझे खुशी है कि जो परिवार खुद को सभ्‍य कहता है उसका भंडाफोड़ हो गया।' इसी तरह स्‍मृति ने प्रियंका के बयान 'आवारा पशुओं के भी नाम हैं' की भी आलोचना की, जिसमें प्रियंका ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की तरफ संकेत किया था। स्‍मृति ईरानी ने कहा है कि, 'यह है उनका असली चेहरा। वे प्रधानमंत्री और प्रदेश के प्रमुख का अपमान कर रही हैं। उन्‍होंने गोरखनाथ मठ के प्रमुख का तिरस्कार किया है। क्‍या वह यही गोरखपुर में कर पाएंगी?' खबरें और भी:- हमारी सरकार आई तो पूंजीपतियों की जेब से छीनकर गरीबों को देंगे पैसा - राहुल गाँधी सनी देओल ने डेरा नानक गुरुद्वारा में टेका माथा, शिव मंदिर में भी की पूजा-अर्चना कांग्रेस में जाना मेरी भूल थी, अब भाजपा ही मेरा अंतिम पड़ाव- रवि किशन