इस गाँव में होती है 30 लाख सांपों की खेती, वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश

सांप एक ऐसा जानवर है जिसका नाम सुनते ही कई लोगों के होश उड़ जाते हैं। जी दरअसल सांप धरती पर सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है, और इसके काटने से इंसान की मौत हो सकती है। हालाँकि आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां सांपों की खेती की जाती है। जी हाँ , सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। जी दरअसल चीन के झेजियांग प्रांत के एक गांव में लोग सांपों को अपने घरों में पालते हैं। केवल यही नहीं बल्कि इन सांपों की वजह से ही ये लोग अपना घर चलाते हैं। वैसे तो आम तौर पर लोग जीवन-यापन करने के लिए कई तरह के काम करते हैं, लेकिन यहाँ जो होता है वह बहुत खतरनाक है। जी दरअसल हम जिस गाँव के बारे में बात करें वह जिसिकियाओ है।

यहाँ पर सांपों की खेती की जाती है। जी हाँ और यहां हर साल लगभग 30 लाख सांपों की खेती की जाती है। कहा जाता है इस गांव में रहने वाले लोगों ने इन सांपों को अपनी आय का मुख्य स्रोत बना लिया है। ऐसा भी कहते हैं कि इस गांव में पहली बार 1980 में सांपों की खेती हुई थी। जी हाँ और इसका मतलब यह है कि इस गांव के लोग पिछले कई सालों से खेतों में फसल की बजाय सांपों को पालने का काम कर रहे हैं। कहा जाता है यहाँ चीनी दवाइयों में भी जहरीले सांपों का काफी इस्तेमाल किया जाता है। जी हाँ और ये सांप बड़े काम आते हैं। इस गांव में लगभग 1000 लोग रहते हैं।

ऐसा कहा जाता है इस गांव में 100 से भी ज्यादा स्नेक फार्म हैं और इसी से सांपों के व्यापार का अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको यह भी जानकारी दे दें कि इन सांपों का इस्तेमाल त्वचा के रोगों को ठीक करने से लेकर कैंसर की दवाइयों तक के लिए किया जाता है। कोबरा, वायपर, अजगर, रैटल जैसे जहरीले सांपों से लेकर बिना जहर वाले सांपों की भी खेती यहां की जाती है।

15 साल के बच्चे से छीना मोबाइल तो किया ये कारनामा, रोती हुई माँ का वीडियो वायरल

स्टेज पर ही दूल्हे के दोस्तों ने भाभी से साइन कराया मजेदार कॉन्ट्रैक्ट, हो रहा वायरल

प्रमोशन नहीं दिया तो शख्स ने लिया ऐसा बदला कि सुनकर काँप उठेगी रूह

Related News