सांप को लेकर अक्सर हम घटनाओं के बारे में सुनते हैं। और सांप एक ऐसा जीव है जिससे हम डर कर भागना ही पसंद करें। लेकिन क्या हो जब आपके घर से ज़मीन फाड़कर सांप निकल रहे हो। ऐसे में भाग कर कहाँ जायेंगे। ऐसी ही एक घटना हुई है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जहाँ से एक घर की ज़मीन से सांप निकलते ही जा रहे हैं। अब बता दे कि ये घटना कहीं और की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सागर में स्थित मकरोनिया के दुर्गानगर कॉलोनी की है। यहां के निवासी लाइनमैन लालसिंह के घर में सुबह अचानक ही सांप के छोटे-छोटे बच्चे जमीन एक नीचे से निकल कर फर्श के ऊपर आ गए जिसे देख कर घर के सभी लोग परेशान होने लगे। लेकिन धीरे धीरे वो सांप के बच्चे अलग अलग जगह से भी निकलने लगे जिससे घरवाले भी डरने लगे। इसी के चलते एक बाबा को बुलाया गया जो सांप पकड़ने में माहिर होते हैं। उन्होंने करीब आधे घंटे ये काम किया और उन सांप के बच्चों को जार में भरकर ले गए। इसका कारण उन्होंने ये बताया कि बारिश के कारण ये बच्चे बाहर निकल कर आ रहे हैं क्योकि सांपो का ये समय उनके प्रजनन का होता है। Image Source BCCI ने पोस्ट की दो दो युवराज सिंह की तस्वीर, असली कौन है नहीं बता पाएंगे आप लेटेस्ट फोटोशूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं मधुरा नाईक जब एक व्यक्ति अंधा बनकर लोगों से लिखाने लगा खत, देखिए वीडियो