स्नैपचैट के सीईओ ने कहा भारत जैसे गरीब देशी के साथ नहीं करना काम

ज्ञात हो आपको हालही में स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के भारत जैसे ‘गरीब देश’ में अपने व्यापार को न बढ़ाने की बात कही है जिसके बाद इसकी कड़ी आलोचना की जा रही है. इतना ही नहीं ऐप की रेटिंग पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है. इस ऐप की रेटिंग जहां पांच स्टार पर थी वही अब यह एक स्टार पर पहुंच गई है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को स्नैपचैट के पुराने कर्मचारी एंटोनियो पोमपिआनो कह रहे थे कि कंपनी के सीईओ इवान स्पीगेल ने सितंबर 2015 को उनसे कहा था, यह एप केवल अमीर लोगों के लिए है. मैं इसे गरीब देशों जैसे भारत और स्पेन में नहीं ले जाना चाहता. 

वही एक यूजर ने ऐप स्टोर के सीईओ की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा, पहले तो मैं इस ऐप को कोई खराब स्टार भी नहीं दूंगा. उसके बाद  यूजर ने स्नैपचैट के सीईओ के लिए लिखा, मैं जानता हूं कि इस कंपनी का तीन-चौथाई हिस्सा भारतीय कर्मचारियों से चल रहा है. अगर वह गरीब देशों के साथ काम नहीं करना चाहते, तो यह ऐप  फ्री क्यों है? वह क्यों नहीं इस पर कोई फीस लेते.

कौन है बेस्ट " एयरटेल या जिओ "

Jio का 309 या airtel का 399 रुपये !

Jio एवं Airtel कवरेज एरिया से तुलना !

 

Related News