बढ़ते सॉफ्टवेर के विकास से हर एक दिन कोई न कोई नया मोबाइल लांच हो रहा है. मोबाइल में बहुत सी एक्टिविटी और एक्सट्रा फीचर के साथ मार्केट में नए - नए मोबाइल आ रहे है. हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको ने Le2 का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है.इस स्मार्ट फ़ोन को 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3 जीबी रैम के साथ मार्केट में लाया गया है. ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर नया ले2 गोल्ड करल वेरिएंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध है. जिसकी कीमत 13,999 रुपए है. पहले यह स्मार्टफोन ऑफलाइन ही उपलब्ध था. लेईको ले2 स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में पिछले साल जून में लॉन्च किया था. ओरिजिनल Le2 की कीमत 11,999 रुपए है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, स्नैपडील पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 12 प्रतिशत तक की स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है. इसी के साथ-साथ रिलायंस जियो सिम और लेईको की 4,990 रु. की फ्री मेंबरशिप दी जाएगी. लेईको ले2 में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआइ है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आया है. डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ ले2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बैटरी 3000 एमएएच की है और कनेक्टिविटी फीचर ले मैक्स 2 की तरह ही हैं. बता दें कि ले2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआइ 5.6.01 स्किन दी गई है. यह वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने का यह कारण भी आया सामने लॉन्च होगा Xolo Era 2X एक्ट्रा फीचर्स के साथ