दुनिया की दिगज कंपनियों में शुमार फेसबुक के लिए फैक्ट्स को चेक करने वाली कंपनी Snopes द्वारा कहा गया है कि वह अब फेसबुक के साथ पार्टनरशिप खत्म करने जा रही है. बता दें कि इससे फेसबुक को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Snopes ऑनलाइन फैक्ट्स चेक करने वाली वेबसाइट है. इसकी शुरआत आज से 25 साल पहले साल 1994 में की गई थी. बता दें कि इंटरनेट पर मौजूद जानकारियां सही हैं या अफवाह, इसका पता लगाने के लिए यह भरोसेमंद वेबसाइट में से एक मानी जाती है. लेकिन अब यह फेसबुक के साथ काम नहीं करेगी. यह पिछले तेन साल से फेसबुक से जुडी थी. साल 2016 में Snopes ने फेसबुक के लिए फैक्ट्स की जांच का काम शुरू किया था. इस मामले पर Snopes का कहना है कि फिलहाल वह फेसबुक से साथ अपने एग्रीमेंट को आगे नहीं बढ़ाएगी. लेकिन बाद में वह पुनः काम करने पर विचार कर सकती है. खबर है कि Snopes ने फेसबुक के लिए फैक्ट्स चेक करने का काम पहले बिना कोई फीस के किया था, लेकिन बाद में उसने इसके लिए कुछ शुल्क निर्धारित कर दिया था. दोनों के बीच में इस संबंध में करार दिसंबर में खत्म हो गया था. बताया यह भी जा रहा है कि फेसबुक पर गलत जानकारियां और फेक न्यूज इतनी ज्यादा होने के चलते Snopes के लिए अपने छोटे स्टाफ के साथ सभी को चेक कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था. यह होगा शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इन खूबियों के साथ जल्द होगा लॉन्च Honor Days Sale की धूम, 283 रु में घर आ जाएगा Honor 9 Lite Apple जल्द उठाएगी बड़ा कदम, FaceTime में बग की समस्या होगी दूर अब नेटवर्क की चिंता खत्म, Wings App के जरिए इंटरनेट से करें कॉल