शिमला : शहर में इस साल का पहला हिमपात हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बर्फबारी होने से कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं। वहीं शिमला के होटलों में पर्यटक संख्या बढ़ती जा रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी शिमला के अलावा मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा का भी रुख कर रहे हैं। हिल्स क्वीन एक बार सैलानियों से गुलजार हो गई है। लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से कटा रहा कश्मीर का सड़क संपर्क बढ़ोतरी से उत्साहित व्यापारी प्राप्त जानकारी अनुसार होटेलियर एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष कि माने तो बर्फबारी होने से काफी सैलानी शिमला पहुंचे है। होटलों की आक्यूपैंसी में इजाफा हुआ है। शहर के कारोबारी बर्फबारी होने और सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी से खासे उत्साहित हैं। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि बर्फबारी होने के कारण सैलानियों की आमद बढ़ने से कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है। उत्तराखंड : भारी बारिश व बर्फबारी के अलर्ट के बीच सर्दी का प्रकोप जारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेवल एजेंट एसोसियेशन शिमला के महासचिव ने बताया कि बर्फबारी होने पर काफी सैलानी शिमला आए हैं। हिमपात होने से अब शिमला में पर्यटन कारोबार के और ज्यादा रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। पहाड़ी इलाकों में खराब रहा मौसम, जारी हुआ अलर्ट कई इलाकों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, इन राज्यों में ठंडा हुआ मौसम सर्दी-खांसी के कारण इस शख्स की हो गई ऐसी हालत, गवां दिए तीन खास अंग