श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में से अपनी गैरमौजूदगी की चर्चाओं को विराम देते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि, उन्होंने खुद ही टीम प्रबंधन से आराम देने के लिए कहा था, क्योंकि वह सौ फीसद फिट महसूस नहीं कर रहे थे. बता दे, आराम दिए जाने से पहले पांड्या टीम का हिस्सा थे, हालांकि, बीसीसीआइ की मीडिया में यह साफ नहीं किया गया था कि यह थकान या चोट का मामला है. वही पांड्या ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने ही इसके लिए कहा था. मेरा शरीर इसके लिए तैयार नहीं था. लगातार खेलने की वजह से मुझे कुछ थकावट थी, मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं, लेकिन जब मैं पूरी तरह खेलने के लिए तैयार होऊंगा, तो ही मैं अपना सौ फीसद दे सकता हूं. बता दे कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज से पहले हार्दिक को इसलिए आराम दिया गया है ताकि वो इस सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन कर सकें. बस अब देखना यह है कि आराम के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में उनका प्रदर्शन दमदार रहता है या नहीं. ये भी पढ़े पाकिस्तान के साथ होना चाहिए मैच- पूर्व क्रिकेटर सहवाग विराट के कहने पर किया था कोच पद का आवेदन- सहवाग IBL- कोमिला विक्टोरियंस ने राजशाही किंग्स को हराया न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में