इंदौर/ब्यूरो। इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 180.5 मिलीमीटर अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1079.6 मिलीमीटर (साढ़े 42 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 899.1 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 35 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1245.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 1016 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1056.1 मिलीमीटर, देपालपुर में 1203.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 876.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 900.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 831.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 833.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 1019 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 910.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। एकलव्य विद्यालय के 48 स्टूडेंट का हुआ चयन, स्टेट लेवल गेम्स में लेंगे हिस्सा बीएसएफ के अधिकारी हुए ठगी के शिकार, बदमाशों ने निवेश का झांसा देकर की जालसाजी वाहनों का बकाया टैक्स जमा करने शुरू हुई “सरल समाधान योजना”