नये Google Pixel स्मार्टफोन्स में इतनी प्रोटेक्शन !

गूगल पिक्सल की हालही में सामने आयी जानकारी के मुताबिक google pixel इस साल के अंत में अपने तीन नये स्मार्टफोन को लांच करने जा रहा है. इन स्मार्टफोन्स की जानकारी का खुलासा एंड्राइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट से काफी सारी बातें निकल कर सामने आयी है. वैसे तो गूगल पिक्सल में आने वाले तीन नये स्मार्टफोन्स है. पर इनमे भी खास है मस्की ओर वॉलआई स्मार्टफोन्स आते है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स को  pixel  smartphones का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहे है. बेस वैरिएंट का कोडनेम  वॉलआई जबकि बड़े पिक्सल XL 2 मस्की कोडनेम दिया हो सकता है. इससे पहले जो लीक इनफार्मेशन सामने आयी थी. उसके मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में 2 ज्यादा अच्छे कैमरे के होने की जानकारी सामने आ रही है.

साथ ही साथ एक बेहतरीन प्रोसेसर जो लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन के साथ मार्केट में लांच होगा. सबसे बड़ी बात यह की इन स्मार्टफोन  में वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट  के साथ देखा जायेगा.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Oppo F3 प्लस भारत में लॉन्च

Nokia 3310 जून में होगा लॉन्च

Mi6 Plus जल्द हो सकता है लॉन्च

Apple Watch 2, 27 अप्रैल को होगी लॉन्च

एप्पल बहुत लॉन्च करेगा iPad Air 2

Nokia 3310 जून में होगा लॉन्च

Mi6 Plus जल्द हो सकता है लॉन्च

 

Related News