आप यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की उसमें सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है. कई बार तो यह भी होता है की हमारी गणित कमजोर होने की वजह से ये सामान्य ज्ञान ,सामान्य विज्ञान के प्रश्न हमें सफल होने में बड़ी मदद करते है .यदि आपका भी सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आप भी जल्द ही सफलता पा सकते है. वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है. नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है. सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है. जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है. विटामिन सी C खट्टे फलों में पाया जाता है. विटामिन सी की रासायनिक नाम 'स्कर्वीक एसिड' है. जीव विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है. जीव विज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने किया था. वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है. एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी. आम का वनस्पतिक नाम मेनजीफेरा इंडिका है. कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है. त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है. रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी. विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है. नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहा जाता है.इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी. सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था. आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है. विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है. डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है. मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है. प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है. हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है. हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है. एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है. एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक से होती है. चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है. टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है. सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है. मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है. तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था. शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइआक्साइड होता है. प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है. क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है. आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान