'75 प्रतिशत राजपूत था शाहजहां...' जावेद अख्तर के ट्वीट पर उबल पड़े नेटीजन्स, जमकर लगाई क्लास

मुंबई: जाने माने गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सियासी मुद्दों को लेकर राय देते रहते हैं। अब जावेद अख्तर का एक नया ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में उन्होंने मुगल बादशाह शाहजहां में 75 फीसद राजपूत खून होने का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात रखते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी उदाहरण दिया है।

 

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘ओबामा के पिता केन्या के निवासी थे और उनकी पैतृक चाची आज भी केन्या में रहती है, किन्तु ओबामा अमेरिका में जन्मे तो उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया। शाहजहां भी भारत में जन्म लेने वाली पांचवी पीढ़ी थी और उसकी दादी और मां राजपूतानी थीं। यानी उसका 75 फीसद खून राजपूत था, किन्तु लोग अभी भी उसे बाहरी/विदेशी बोलते हैं।’ बता दें कि जावेद अख्तर के ट्वीट पर अब एक नई बहस शुरू हो गई है। चंद्रशेखर नामक एक ट्विटर ने लिखा कि, ‘क्योंकि वह (शाहजहां) लोगों की मर्जी से शासक नहीं बना था। जबकि उसके पूर्वजों ने बलपूर्वक सत्ता हथियाई थी। इसलिए हम उन्हें भारतीय के तौर पर कभी स्वीकार नहीं कर सकते।’  

अनुपम नामक एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि, 'क्या ओबामा ने अमरीका में किसी चर्च को नष्ट किया? क्या उसने ईसाइयों का नरसंहार किया? असल में, वह एक धर्मनिष्ठ ईसाई है। आपके पूर्वज शाहजहाँ एक मुसलमान थे। उसने 1635 में ओरछा के महान मंदिर को नष्ट कर दिया। उनके आदेश पर वाराणसी में 76 हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया था। बादशाहनामा में लिखा है।'  उर्मिला नाम की एक ट्विटर यूज़र लिखती हैं कि, 'भारत में जन्म लेकर लोग 2021 में भी भारतीय नहीं बन सके हैं, और ये मुग़लों की 5th पीढ़ी की बात कर रहे हैं, इस आधार पे कि "उसकी माँ हिन्दू थी"! विदेशी लुटेरे, बलात्कारी अपने साथ अपनी पत्नियों को नहीं लाये थे! बाकी dots को आप खुद जोड़ लीजिए!'

आलिया कश्यप को मिल रहे नफरत भरे मैसेजेस, कहा- 'प्रेग्नेंसी और ड्रग्स...'

'आमिर खान' स्टाइल में मिया खलीफा ने लिया तलाक, कहा- हम अलग हो रहे हैं लेकिन...

सलमान खान है मीराबाई चानू के पसंदीदा अभिनेता, एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Related News