नाव चालाने लायक हुईं दिल्ली की सड़कें, ब्रिज बने नियाग्रा फॉल, लोग बोले- 'वाह केजरीवाल'

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने केजरीवाल सरकार की तैयारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है। भारी जल जमाव के चलते सड़कें नाव चलाने लायक हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं।

 

रिंग रोड हयात होटल, सावित्री फ्लाई ओवर के दोनो तरफ, महारानी बाग, निजामुद्दीन खट्टा, कैरिजवे धौला कुआँ से 11 मूर्ति, आनंद पर्वत गली नबंर 10, SP रोड से RML रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, छत्ता रेल, विज्ञान भवन के पास मोती लाल नेहरू मार्ग और मौलाना आजाद रोड सहित कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। इस मामले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर के जरिए सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आज दिल्ली बारिश में नहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन में डूबी हुई है। दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर का सारा पैसा जिहादी तुष्टिकरण और मौलानाओं की सैलरी में देने वाली केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली को स्लम बना दिया है। दुनिया के सामने आज दिल्ली की हालत का मजाक बन गई है।'

 

कपिल मिश्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्का नाम की यूजर ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर की तस्वीर भी शेयर की और तंज कसा कि 'बेतहाशा विकास में कांग्रेस का भविष्य भी डूब गया।'

 

आयुष जैन ने तो अपने कमेंट में, केजरीवाल को ‘निकम्मा और बेशर्म’ कह डाला। उन्होंने लिखा कि 'यकीन कीजिए, जिस तरह दिल्ली आज पानी में डूबी हुई है, उसी तरह एक दिन केजरीवाल की घटिया राजनीति भी डूबने वाली है और उस समय ये दुनिया के सामने एक मजाक बन जाएगा। इससे ज्यादा निकम्मा और बेशर्म मुख्यमंत्री आज तक नही हुआ।'

10वीं फेल भारतीय क्रिकेट टीम का वो मशहूर खिलाड़ी जिसने चटाई थी रिकी पॉन्टिंग को धुल

फर्जी टीकाकरण मामला: कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर ED का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि

Related News