नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कभी-कभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे खुद उनकी और उनकी पार्टी की किरकिरी हो जाती है। मंगलवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि '2014 से पहले लिंचिंग (Lynching) शब्द सुनने में नहीं आता था।' राहुल के इसी ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को जमकर घेर लिया। मोहित अवस्थी ने लिखा कि, 'जब केन्द्र मे काग्रेस की सरकार थी और जब तक काग्रेस की सरकार रही तब तक देश में कितने दंगे हुए, यह तो कांग्रेस पार्टी को भलि भाति पता होगा, कश्मीर में पत्थर बाजी किस सरकार मे होती थी, मुंबई में आतन्की हमला किस सरकार मे हुआ,यह सब देश की बहुसंख्यक आबादी जानती है।' आदित्य कुमार ने 2014 से पहले के कई सारे स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमे 'लिंचिंग' की ख़बरें थीं और लिखा कि, 'आप उस समय बापू के प्यारे बने थे,ऐसे में कहां से सुनते,गद्दी से उतरते पर्दा हट गया,सब नजर आने लगा।आज आप के पास झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं बचा है।' चेतन चौहान ने लिखा कि, 'कुछ नये शब्द पैदा किये गये हैं, इनटाॅरलेंस, लिंचिंग 2014 से पहले जब तक मर रहे थे, अपने घरों से भगाया जा रहे थे, ट्रेन के डिब्बे को घेर कर जिंदा जलाये जा रहे थे, तब तक न इनटाॅरलेंस शब्द था न लांचिंग था अभी आगे आपको कुछ शब्द और भी नये सुनने को मिलेंगे क्योंकि झेलना बंद कर दिया है।' कई यूज़र्स ने राजीव गांधी को फादर ऑफ़ मॉब लिंचिंग बताया, जिनके दौर में 1984 हज़ारों सिखों को बेरहमी से मार डाला गया था। दिवाकर सिंह ने लिखा कि, '2014 के बाद से एक शब्द सुनने को नहीं मिला है, वो है भ्रष्टाचार।' राज शर्मा ने लिखा कि, 'कांग्रेसियों खुद को दूध के धुले हुवे बताने की कोशिश मत करो,तुम लोग होल सेल में करते हो लीचिंग,जैसे 84 में सरदारों की एमपी में दिग्विजय के राज्य मे किसानो की, इंदिरा जी के राज में संतो और गायों की,इस झूठ फैक्ट्री को झूठ फैलाने के अलावा और कुछ भी नही आता।' प्रियंका वाड्रा के बच्चों का इंस्टाग्राम हैक करके क्या करेगी सरकार ? यूपी में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- 5 वर्ष पूर्व यहाँ माफिया राज था किसानों के बाद अब बैंककर्मियों के समर्थन में आए वरुण गांधी, अपनी ही सरकार को घेरा