नई दिल्ली: कृषि कानून के विरोध में रविवार को कांग्रेस द्वारा पंजाब में ‘खेती बचाओ यात्रा’ निकाली गई। मोगा जिले में इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे थे। उस दौरान राहुल गांधी, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ट्रैक्टर पर सवार थे। ट्रैक्टर पर जहां वह बैठे हुए थे, वहां उनके बैठने के लिए सीट के स्थान पर एक सोफा फिट किया हुआ था। इसी सोफे पर राहुल के बैठने की फोटोज़ और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई की गई। टि्वटर यूज़र्स उनके मजे लिए हुए उन्हें भारत का 'मिस्टर बीन' बताने लगे। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो मिस्टर बीन के सोफे वाले फोटो के साथ राहुल के ट्रैक्टर पर सोफे वाली तस्वीर से जुड़ा मीम साझा करते हुए उनकी खिंचाई की। यही कारण रहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सोमवार को Mr.Bean ट्रेंड करने लगा था। Mr. Bean For us For Congress pic.twitter.com/hTmMhlMTTM — रोषु {roshu} (@roshusss) October 5, 2020 सोशल मीडिया पर राहुल गांधी शेयर करते हुए @iamvenkatesh012 ने लिखा कि, “यह मिस्टर बीन का भारतीय वर्जन है, पर मैं अभी भी असमंजस में हूं कि इनमें से कौन बेहतर है? रॉवन एटकिंसन – मिस्टर बीन। राहुल गांधी – मिस्टर पप्पू।” @Manojkumar18877 ने इसी मीम को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- मिस्टर बीन और मिस्टर डस्टबिन। Mr. Bean and Mr. Dustbin ???????? pic.twitter.com/ivnUnsqIWk — Manojkumar Mishra (@Manojkumar18877) October 5, 2020 क्या ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान ? इस हफ्ते फैसला ले सकता है FATF बंगाल में एक और भाजपा नेता की हत्या, संबित पात्रा ने ममता बनर्जी को घेरा कोरोना संक्रमित केशव प्रसाद मौर्य को पीएम मोदी ने किया फ़ोन, जाना हालचाल