नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने प्रशंसकों और चाहने वालों के लिए ट्विटर पर दीवाली को लेकर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में कोहली कह रहे हैं कि यह साल भारत और पूरी दुनिया के लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है। सभी दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे ये त्योहार पास आ रहा है। मैं आपके परिवार और दोस्तों को सार्थक दीवाली मनाने और उसका आनंद लेने के लिए टिप्स दूंगा। वहीं, कोहली का ये ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नही आया है। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। Over the next few weeks, I'll be sharing a series of my personal tips for celebrating a meaningful Diwali with loved ones and family. Stay tuned by following my Pinterest profile 'viratkohli' - link in bio ????@Pinterest#diwali2021 #AD pic.twitter.com/KKFxyK3UTG — Virat Kohli (@imVkohli) October 17, 2021 कोहली के इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर #SunoKohli ट्रेंड कर रहा है। लोग तरह-तरह के मीम बनाकर कोहली पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि गत वर्ष भी कोहली को दीवाली के दौरान जमकर ट्रोल किया गया था। #Sunokohli Have you ever questioned the rituals of ROP and ROL ? pic.twitter.com/N5CcXs8hKw — Hindu Nationalist (@Ravinder536R) October 17, 2021 दीवाली पर उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दीं थी और अपने सन्देश में पटाखे न चलाने की गुजारिश भी की थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने कोहली को ट्रोल करते हुए कहा कि हमें पता है हमें अपना त्योहार किस तरह मनाना है। आप दीवाली मनाने के तरीके पर उपदेश देने के बजाय आगामी टी 20 वर्ल्ड कप पर फोकस करें। We know how to celebrate our festivals, use your knowledge to win trophies, which is not possible for you. https://t.co/nGqj1kE7a9 — नवनीत शर्मा (@Navneet55sharma) October 17, 2021 बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई में है। आज विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है। सन्यास के एक साल बाद टीम इंडिया में वापस लौटे धोनी, BCCI ने किया ग्रैंड वेलकम भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन सानिया मिर्जा लेगी ये बड़ा फैसला क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे धोनी