ये सॉफ्टवेर कंप्यूटर के स्लीप मोड़ में भी सुरक्षित करेगा पर्सनल डाटा

नई दिल्ली : लैपटॉप और कंप्यूटर पर पर्सनल डाटा की सुरक्षा को लेकर कई सॉफ्टवेर और एंटीवायरस होने लेकिन स्लीप मोड में डाटा सेव करने के लिए एक नया सॉफ्टवेर आया है. अक्सर ऐसा होता है की पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हुए जब यूज़र थक जाता है तो बिना ऑफ किये हुए लैपटॉप या कंप्यूटर को स्लीप मोड़ में डाल कर रख देते है. कंप्यूटर के स्लीप मोड में जाने पर डेटा को बचाना खासकर मुश्किल काम होता है. एेसा तब होता है जब लैपटॉप के लिड को बंद किया जाता है या कुछ देर तक काम नहीं करने के बाद यह स्लीप मोड में चला जाता है.

कनाडा के कॉनकोर्डिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने स्लीप मोड में भी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘हाइप्नोगार्ड’ नामक सॉफ्टवेयर विकसित किया है. इंस्टॉल करने पर कम्प्यूटर के स्लीप मोड में जाने से पहले यह कम्प्यूटर के रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) को एनक्रिप्ट कर देता है. इसके बाद उपयोगकर्ता जब एक बार फिर से कम्प्यूटर खोलता है तो यह रैम को डिक्रिप्ट करता है. इस तरह अगर कोई भी आपके पर्सनल डाटा से छेड़खानी नहीं कर पायेगा.

सैमसंग के नए फ़ोन की जानकारी हुई लीक

सोनी ने पेश किया नया 2,49,990 रुपए का A99 ll कैमरा, जाने क्या है खास फीचर

 

Related News