ठंड और बारिश के मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, गले की खराश जैसी समस्या होना आम बात है. छोटी-छोटी समस्याओं पर दवाएं लेने से समस्याओं से छुटकारा तो मिल जाता है मगर आगे चल कर ये भारी नुकसान देता है. इन सबसे परे कुछ फूड्स ऐसे भी है, जो एंटी बैक्टीरियल और एंटी बायोटिक की तरह काम करते है और बॉडी की इम्युनिटी बढ़ा कर इम्युनिटी बढ़ा कर सर्दी-जुकाम, गले की खराश जैसी समस्या से राहत दिलाते है. इसमें पहला नाम है तुलसी, एक कप गर्म पानी में 5-6 तुलसी की पत्तियां उबाल ले, इसे ठंडा करके दिन में 2 से तीन बार पिए. मेथीदानों को पानी में उबाल कर दिन में 2 बार पिए. इससे कफ में राहत मिलेगी. एक चम्मच शहद में चुटकीभर काली मिर्च पाउडर चाटने से सर्दी-खांसी दूर होती है. एक चम्मच अदरक पाउडर में एक कप पानी को उबालें और ठंडा कर पिए. यह इंफेक्शन और वायरस से बचाता है. एक टुकड़ा गुड़ और एक टुकड़ा अदरक लेके पीस ले. इसमें एक चम्मच तुलसी का रस मिला कर गर्म करे. दिन में 2 से 3 बार खाने से राहत मिलेगी. किशमिश और अदरक से भी फायदा मिलेगा. आधी मुठ्ठी किशमिश में एक चम्मच अदरक पाउडर मिला कर पिए. इससे आपको राहत मिलेगी. ये भी पढ़े स्किन रगड़ कर छिल गई है तो ये करें उपाय पेट संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें स्पर्म डोनेट से जुड़ी बातें जाने