बालों को घना दिखाने के लिए अपनाएं ये उपाय

ऑइली बाल घने नहीं दीखते है, यह सर से चिपक जाते है. यदि बालो को मोटा दिखाना है तो कुछ तरीके अपना सकते है. बालो को घना बनाने के लिए कंघी करने का तरीका बदला जा सकता है. दूसरे स्टाइल से बालो में कंघी की जा सकती है. अपने बालो को बांध कर सोएं, ऐसे रबर का इस्तेमाल करे जो ज्यादा टाइट न हो.

टाइट रबर के इस्तेमाल से बाल झड़ना शुरू हो जाते है. बालों को नीचे से ऊपर की ओर ब्लो ड्राई करे. बालों को घना करने के लिए नीचे झुकें, इसके लिए अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करे. जड़ो पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती है जो तेल को सोख कर बालों को घना दिखाएगा. बालों की जड़ो पर स्प्रे करे.

बालों को कंघी करने से और जड़ो पर अच्छे स्प्रे का इस्तेमाल करने से बाल घने दिखते है. इससे बाल घने दिखते है. बालों को घना दिखने के लिए कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल भी कर सकते है. रूखे बेजान बालों को घने दिखाने के लिए शैंपू करे मगर जड़ो के पास कंडीशन न करे.

ये भी पढ़े 

ब्यूटी को बढ़ाने के लिए करे अखरोट का इस्तेमाल

शहद के इस्तेमाल से दूर हो सकते है आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स

लहसुन के रस के इस्तेमाल से बनाये अपने नाखुनो को सुन्दर और मजबूत

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त

Related News