आजकल इंटरनेट के बदलते दौर में लोगो के घर-घर में वाईफाई कनेक्शन लगे हुए देखा होगा. लेकिन काफी लोगो के घरो में जब वाईफाई नहीं चल पाता तो ट्रबलशूटिंग का सही जानकारी ना होने के कारण वह ट्रबल शूटिंग नहीं कर पाते है.इसी के चलते हम आपको कुछ स्टेप्स बताते है. जो आपको अपने वाईफाई को ठीक करने में मदद करेंगे. * राउटर को रिसेट करे. * अपने वाईफाई काबिल की जाँच करे. * राउटर की पोज़िशन को बदले * वायरलेस चैनल को बदले * पीसी को क्लीन करे यह एक बेसिक ट्रबल शूटिंग स्टेप्स होती है. जिन्हे आप शुरू से फॉलो करते हुए है. अपने वाईफाई को खुद ही ठीक कर पाएंगे. बसीकली वाईफाई में ऐसी दिक्कत है कम ही आती है जिसकेकारण आपको वाईफाई इंटरनेट करने में उपयोग ना कर पाये है. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 1000 रूपये से कम कीमत पर भी उठा पाएंगे आप कमाल Gadget Intel 12-Core i9 प्रोसेसर मचा देगा कंप्यूटर जगत में धमाल #WatchNow: LG का यह नया स्मार्टफोन होगा 10 अगस्त को लांच, बेहतरीन खूबियों से होगा लैस