whatsApp पर आये कुछ बदलाव !

WhatsApp पर लेटेस्ट अपडेट में काफी सरे बदलाव किये है. इन बदलाव के लिए आप अपने व्हाट्सप्प के एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते है. इस बदलाव में अटैचमेंट आइकॉन का कैमरे के पास, टेक्स्ट बॉक्स में आ जाना है.

अब किसी डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टेक्ट एव मीडिया फाइल भेजने के लिए स्क्रीन ऊपर की और नहीं जाना होगा. अटैचमेंट ,कैमरा व वौइस् मैसेज भेजने के लिए एक साथ निचे की तरफ ही स्क्रीन पर  है.

इसके अलावा अटैचमेंट पर क्लिक करने से ओवरऑल भी स्क्रीन के निचे दिखाई देगा. वैसे हालही में आये अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सप्प पर एक नए फीचर "पिन तो टॉप" की भी टेस्टिंग की जा रही है.

इसकी मदद से यूजर अपने इम्पोर्टेन्ट चैट एंड ग्रुप को पिन करके टॉप में रख सकते है. इसके अलावा इसमें केवल 3 चैट हिस्ट्री को पिन किया जा सकता है.

इसके लिए आप व्हाट्सप्प के बीटा वर्जन (2.17.162 व 2.17.163 वर्जन ) के लिए जारी किये गए अपडेट का एक हिस्सा है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Youtube केवल ऑडियो फीचर से अपने डाटा को बचाये !

ऐसे करे यूट्यूब में Youtube AD Block !

Whats app ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी का आपत्तिजनक फोटो वायरल, एडमिन गिरफ्तार

अब Youtube भी देख पाएंगे सिनेमा मोड में !

इस एक्सटेंशन से बदले अपने Youtube देखने का अनुभव !

 

Related News