नागरिक शास्त्र सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. तकनीकी तौर पर, नागरिक शास्त्र (Civics) अच्छी नागरिकता का अध्ययन है. दूसरे शब्दों में यह नागरिकता के सैद्धान्तिक, राजनैतिक एवं व्यावहारिक पक्षों का अध्ययन है. इसके अलावा सरल शब्दों में कहा जाये तो नागरिक शास्त्र में नागरिको के कर्तव्यों और अधिकारों का अध्ययन किया जाता है. हम नीचे लेख में कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों द्वारा नागरिक शास्त्र से जुड़ी और जानकारी प्रदान कर रहे है. यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. .● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी .● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा .● संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास .● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी .● लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री .● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा .● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह .● यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में .● संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के .● भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह .● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75 .● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर .● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति .● भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से .● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल .● स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई .● क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ इन्हें भी पढ़े- राजनीति सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर भूगोल से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर बायोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.