जानिए पान के पत्तो के कुछ उपाय

पूजा के लिए पान के पत्ते का इस्तेमाल बहुत शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ काम से पहले या पूजा पाठ के दौरान पान के पत्ते का प्रयोग किया जाता है. हमारे धर्मपुराणों में बताया गया है की देवताओं द्वारा समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का उपयोग किया गया था. 

आइए जानते है पान के पत्ते कुछ उपाय -.

1-अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए  पान के पांच पत्तो को एक धागे में बाँध कर सूखने के लिए रख दे,जब ये पत्ते सुख जाये तो इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दे.

2-अगर आपको किसी कार्य में सफलता ना मिल रही हो और हर बार काम होते होते रह जाता हो तो जब भी घर से निकले तो अपनी जेब में पान का एक पत्ता डालकर ही निकले.ऐसा करने से आपके कार्य में आने वाली रूकावट दूर हो जाएगी.

3-सावन के महीने में रोज शिवजी को पान का एक पत्ता अर्पित करने से सभी पापो का नाश होता है.और सभी मनोकामनाओ की पूर्ति होती है.

4-अगर किसी व्यक्ति को नज़र लग गयी हो तो पान के पत्ते में सात गुलाब की पंखुडिया रखकर खिलाने से   नजरदोष दूर हो जाता है.

5-अपने बिगड़े हुए कामो को बनाने के लिए  सुबह के समय गणेशजी के मंदिर में जाकर एक पान के पत्ते में घी में सिन्दूर मिलाकर स्वस्तिक बनाये.अब उस पर कलावे में एक सुपारी को लपेट कर रख दे.

 

इन फूलो से करे भगवान की पूजा

जानिए पूजा पाठ से जुड़े कुछ ज़रूरी नियम

जानिए क्या होता है शहद का वास्तुशास्त्र में महत्व

 

Related News