बालो को लम्बा और खूबसूरत बनाने के कुछ आसान उपाय

हर लड़की अपने बालों खूबसूरत और लम्बा बनाना चाहती है क्योकि खूबसूरत और लम्बे बाल किसी भी लड़की की पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देते है, इसलिए वो अपने बालो को मजबूत, लंबे, घने बनाने के लिए बहुत सारे तरीको का इस्तेमाल करती है, पर ये सभी तरीके उन्हें एक अच्छा रिजल्ट नहीं दे पाते है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके बाल लम्बे घने और काले हो जायेगे,

अगर आप अपने अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती है तो इसके लिए सबसे पहले एक प्याज को काटकर बारीक़ पीस ले अब इस प्याज के पेस्ट को अपने बालो की जड़ो में लगाकर छोड़ दे, जब ये सूख जाये तो अपने बालों को हल्के ठंडे पानी से अच्छे से  धो ले. अगर आप हफ्ते में दो बार प्याज का इस्तेमाल अपने बालो पर करती है तो इससे आपके बाल बहुत जल्दी लम्बे होते है.

बालों में अंडे का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, बालो में अंडा लगाने से बाल शाइनी और घने होते है, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडे को फोड़कर निकाल ले, अब इसमें एक छोटा चम्मच ओलिव आयल डालकर अच्छे से मिलाये, अब इसे अपने बालो में लगाकर  20 मिनट के लिए छोड़ दे, और फिर ठन्डे पानी से शेम्पू के साथ बालो को धो ले, आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते है, इससे बाल स्वस्थ रहते है.

 

कनेर के पत्ते दूर कर सकते है बालो के झड़ने की समस्या

बालो को लम्बा और खूबसूरत बनाते है ये आहार

कामकाजी महिलाओ के लिए कुछ खास ब्यूटी टिप्स

 

Related News