आज से चैत्र नवरात्र का आरंभ हो चुका है. नवरात्रो में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा विधान है. अगर कोई भक्त सच्चे मन से नवरात्र में माँ की पूजा और आराधना करता है तो उसे बहुत जल्दी ही मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.अगर आप धन पाना चाहते है तो इन दिनों कुछ चीजो को सही तरीके से इस्तेमाल करके सफलता, धन एवं समृद्धि प्राप्त कर सकते है. तथा कुछ उपायो का प्रयोग करके आप घर में लक्ष्मी का वास करा सकते है. आइए जानते है धन को पाने के लिए नवरात्री में किये जाने वाले कुछ उपाय- 1-नवरात्र में नौ दिन तक रोज स्नान करने के बाद उत्तर दिशा की ओर अपना चेहरा करके बैठे. इस बात का हमेशा ध्यान रखे की जिस आसान पर आप बैठ रहे है वो पीले रंग का हो.आसान पर बैठने के बाद अपने सामने घी के नौ दिये जलाएं. 2-अब इन जले हुए नौ दिये के सामने श्रीयंत्र रखे. फिर कुमकुम, फूल आदि से श्रीयंत्र की पूजा करें. इससे आपके घर में पैसो के आने के सारे रास्ते खुल जायेगे. 3-नवरात्र में माँ लक्ष्मी की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करे. माँ लक्ष्मी की पूजा करते वक़्त लाल कपड़े में चावल के 21 दानें रखें और पूजा के बाद लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में रख लें. नवरात्री में इन तरीको से करे माँ दुर्गा की पूजा गिफ्ट में इन चीजो को देने से हो सकता है नुकसान ये चीजे बन सकती है सफलता में रूकावट का कारन