हमारे धर्मानुसार शादी से पहले कुंडलियो को मिलाने का रिवाज है. अगर लड़का व लड़की दोनों ही मंगली हो तो ही उनका विवाह संभव है. यही कारण है कि मंगली लड़का या लड़की के विवाह में काफी परेशानियां आती हैं. यदि प्रत्येक मंगलवार को कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो इस दोष का निवारण संभव है. मंगली लोगों को तथा जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ फल दे रहा हो उन्हें मंगल यंत्र की स्थापना कर प्रतिदिन विधि-विधान से उसका पूजन करना चाहिए. 1-मंगल अशुभ होने पर मीठी रेवड़ी या बताशे पानी में बहाएं. झूठ न बोलें. कोई भी वस्तु मुफ्त में न लें. सुबह के नाश्ते में मीठा अवश्य खाएं. 2-मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगाएं और सबको प्रसाद के रूप में बांट दें. 3-मसूर की दाल बहते हुए जल में प्रवाहित करें और इस दाल का दान भी करें तो मंगल देव बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. 4-लाल रंग के कपड़े जरूरतमंदों का दान करें. रक्तदान करने से भी मंगल देव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मुराद पूरी कर देते हैं. 5-तांबे या सोने की अंगूठी में मूंगा जड़वाकर पहनें लेकिन रत्न पहनने के पहले किसी योग्य ज्योतिषी को अपनी कुंडली अवश्य दिखवाएं. 6-बंदरों को भोजन कराएं. कुत्तों को मीठी रोटी खिलाएं. 7-चीनी, शहद या सिंदूर बहते हुए जल में प्रवाहित करें. गरीबों को मीठा भोजन करवाएं. 8-चांदी के कड़े में तांबे की कील जड़वाकर पहनें. लाल रंग का रूमाल हमेशा साथ रखें. जानिए क्यों करते है गणेशजी की पूजा दूर्वा के जोड़े से इस मंदिर में होती है मेंढक की पूजा जानिए मत्स्य माता के मंदिर के बारे में