जंगली जानवरो के नाम तो सुने हैं आपने, लेकिन उनके बारे में कम ही जानते होंगे. आज हम आपको ऐसे ही भालू के बारे में कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिन्हे आप भी नहीं जानते होंगे. क्या आप जानते हैं कि एक भालू 32 किलोमीटर दूर की गंध को आसानी से सूंघ सकता हैं. भालू से जुड़े ऐसी ही कई रोचक तथ्य हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं इनके बारे में. उनके बारे में जानकर आप भी समझेंगे कि किस तरह के पशु होते हैं भालू. - केवल ध्रुवीय भालू ही पूरे माँसाहारी होते है जबकि बाकी के सारे भालू सर्वभक्षी अर्थात जानवर और पौधे दोनो खाने वाले होते हैं. - सुर्य भालूयों के पंजे सबसे ज्यादा बड़े होते है. इसके इलावा इनकी जीभ भी सबसे लंम्बी होती है जो कि साढ़े 9 इंच तक पहुँच जाती है. - भालू 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से भाग सकते है जो कि एक दौड़ते धोड़े को पकड़ने के लिए पर्याप्त है. सबसे तेज मनुष्य जो अब जीवित है मतलब कि युसेन बोल्ट वह 43 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से दौड़ सकते हैं. - एक साधारण भालू की हृदय गति 40 प्रति मिनट होती है जबकि एक शीतकालीन नींद में सो रहे भालू की हृदय गति 8 प्रति मिनट होती है. - किसी भालू के दांतो में छोटे-छोटे छल्लों की माइक्रोस्कोप की सहायता से गणना करके उसकी आयु का अंदाजा लगाया जा सकता है. - भालूयों के खालों की परते होती है. छोटी परत उसे गर्म रखती है जबकि बड़ी परत उसकी चमड़ी और खाल की छोटी परत को पानी से बचाती है. - भालू बहुत ही बुद्धीमान जीव होते है. अगर किसी शिकारी ने इनका शिकार करने के लिए कोई चारा डाला हो तो भालू इसे अच्छी तरह से समझ जाते हैं और चारा सावधानी पुर्वक खाते हैं. - जंगल के भालू तीस साल की आयु तक जीते है जबकि बंदी भालू (जिन्हें मानव द्वारा कैद किया गया है) 47 साल तक जी सकते हैं. - कुछ भालू अपनी पिछली दोनों टागों पर चल सकते है. इसलिए कभी दूर से देखने पर वह ऐसे लगते हैं जैसे कि कोई मनुष्य विचित्र ढंग से चल रहे हों. - काले भालू पूरी तरह से काले नही होते बल्कि यह कुछ इंन्द्रधनुष जैसे होते है इसकी चमड़ी काली से लाल-भुरी और फिर सफेद थोड़ी सी सफेद होती है. - भालू ऐसे स्तनपाई है जो कि रंगो में भी देख सकते है जबकि ज्यादातर रंगों की जगह तरंगों का उपयोग करते हैं. - संसार का सबसे साधारण भालू भूरा भालू है. - जब भालू सहवास करते है जब मादा भालू निश्चेति अंडो को अपने गर्भ में नही डालती बल्कि उन्हें विकसित होने के लिए कुछ महीने अपने अंदर ही पर गर्भ से बाहर रख लेती है. - भालूयों की टांगे कमान जैसी होती है. यह इनकी पकड़ और संतुलन को ओर बेहतर बनाते है. - एक तैरने वाला ध्रुवीय भालू पाने में 8 फुट लंम्बी छलांग लगा सकता हैं. हैदराबादी हीरे के हार की अमेरिका में बोली लगी.. 330 किलो के वजनी शख्स को उठाने में मिलिट्री के भी छूटे पसीने अम्यूज़मेंट पार्क में झूले से गिरी महिला, देखें वीडियो