जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या ने अपनी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट डि‍जायर को शोकेस कर दि‍या है। बता दे कि कंपनी अपनी इस कार को मई 2017 में लॉन्च करेगी और इस कार की बुकिंग अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि‍ ऑल न्यू डि‍जायर को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर पेश कि‍या जा रहा है। इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए रखी जा सकती है। खासियत- 1.नई मारुति‍ सुजुकी डि‍जायर को दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश कि‍या जाएगा। 2.इसमें 1.2 लीटर के12बी 4 सि‍लेंडर के-सीरि‍ज इंजन है जो कि‍ 84 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क की क्षमता रखता है। 3.डीजल वेरि‍एंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीडीआईएस डीजल इंजन है जो 74 बीएचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क की क्षमता रखता है। 4.डि‍जायर का तीसरा जेनरेशन पूरी से अपडेटेड है। 5.इस कार में री-डि‍जाइन हेक्सागोनल ग्रि‍ल के साथ क्रोम स्ट्रिप लगाए गए हैं। 6.फ्रंट बंपर को री-स्टा‍इल करने के अलावा हैडलैम्प क्लस्ट‍र का डि‍जाइन शामि‍ल है। 7.प्रोजेक्टर लैडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प को फॉगलैम्पक सॉकेट्स के पास लगाया गया है। 8.मारुति‍ सुजुकी ने कहा है कि‍ इस कार के इंटि‍रि‍यर को भी अपग्रेड कि‍या गया है। 9.नई डि‍जायर के कैबि‍न में फॉक्सन वुड ट्रिम्सि, फ्लैट बॉटम इंटीरि‍यर और डुअल-टोन स्कीन भी है। 10.नई डि‍जायर में टचस्क्री न इंफोटेनमेंट सि‍स्टम है। 11.यह सि‍स्टम शि‍आज और बलेनो में लगे सि‍स्ट्म जैसा ही हो सकता है। 12.इसके अलावा, मारुति‍ एप्पल कारप्ले्/एंड्रॉयड ऑटो को टॉप मॉडल में रख सकती है। 13.ब्यूटुथ, यूएसबी, ऑक्स-इन आदि‍ भी होगा। 14.नई स्विफ्ट डि‍जायर में डुबल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, पार्किंग सेंसर, रीवर्स पार्किंग कैमरा और इंजन इम्मोबि‍लाइजर आदि‍ फीचर्स होंगे। इस गाड़ी से करेगें जवान आतंकियों का नाश, जाने इसके सुरक्षा फीचर खुशखबरी: अब पेट्रोल और डीजल की होगी होम डिलेवरी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें जानिए इस बार का शघांई का ऑटो शो कैसा रहा ।