प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. शरीर का तापमान- 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या- 206 खोपड़ी में अस्थियां- 28 कशेरुकाओ की संख्या-33 पसलियों की संख्या-24 गर्दन में कशेरुकाएं-7 लाल रक्त कणिकाओं की आयु- 120 दिन श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु-1 से 3 दिन श्वसन गति-16 बार प्रति मिनिट हृदय गति-72 बार प्रति मिनिट दंत सूत्र- 2:1:2:3 रक्तदाव-120/80 मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े जीन्स की संख्या →97 अरब शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या- 22 शरीर में तत्वों की संखया- 24 चेहरे की अस्थियां- 14 छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी