किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. 1. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ? (A) गैलीलियो (B) माइकेल्सन (C) रोमर (D) न्यूटन 2. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ? (A) तरंग के समान (B) तरंग एवं कण के समान नहीं (C) तरंग एवं कण दोनों के समान (D) कण के समान 3. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ? (A) हीरे में (B) कांच में (C) पानी में (D) निर्वात में 4. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ? (A) बढ़ती है (B) सहसा गिर जाती है (C) वैसी ही रहती है (D) घटती है 5. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ? (A) वर्णमण्डल (B) किरीट (C) प्रभामण्डल (D) कोई भाग नहीं 6. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ? (A) अनुदैर्ध्य तरंग (B) अनुप्रस्थ तरंग (C) उपर्युक्त दोनों (D) इनमें से कोई नहीं 7. डेसीबल होता है ? (A) एक संगीत नोट (B) एक ध्वनि स्तर का मापन (C) एक संगीत यंत्र (D) इनमें से कोई नहीं 8. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ? (A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा (B) नौसंचालकों द्वारा (C) इंजीनियरों द्वारा (D) डॉक्टर द्वारा 9. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ? (A) वही रहता है (B) बढ़ जाता है (C) घट जाता है (D) कोई संबंध नहीं है 10. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ? (A) रसोई गैस से (B) ठोस को पिघलाने से (C) सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से (D) पानी के बहने से यह भी पढ़े- 12th पास के लिए 24000 कमाने का मौका, ऐसे करे आवेदन कैसे सोशल मीडिया की सहायता से भी आपको मिल सकती है नौकरी ? ई-कोर्ट्स में निकली 10th पास के लिए बंपर भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.