विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण (B) ताप संरक्षण (C) कार्य संरक्षण (D) इनमें से कोई नहीं

2. हीरा चमकदार दिखाई देता है ?

(A) अपवर्तन के कारण (B) प्रकीर्णन के कारण (C) परावर्तन के कारण (D) सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

3. निम्न में से कौन-सी धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?

(A) लोहा (B) कोबाल्ट (C) निकिल (D) बिस्मथ

4. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?

(A) वेबर (B) टेसला (C) गौस (D) इनमें से कोई नहीं

5. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?

(A) ट्रांसफॉर्मर द्वारा (B) दिष्टकारी द्वारा (C) दोलक द्वारा (D) डाइनेमो द्वारा

6. गैस इंजन की खोज किसने की ?

(A) डीजल (B) चार्ल्स (C) डैमलर (D) डेवी

7. परमाणु बम का विकास किसने किया ?

(A) वर्नर वॉन ब्रॉन (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर (C) सैमुएल कोहेन (D) एडवर्ड टेलर

8. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?

(A) वर्नर वॉन ब्रॉन (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर (C) एडवर्ड टेलर (D) सैमुएल कोहेन

9. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?

(A) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर (B) एडवर्ड टेलर (C) सैमुएल कोहेन (D) वर्नर वॉन ब्रॉन

10. लेसर का अविष्कार किसने किया था ?

(A) सर फ्रेंक ह्विटल (B) सेमूर क्रे (C) फ्रेड मोरिसन (D) टी. एच. मेमन

यह भी पढ़े-

फिर अशिक्षा क भंवर में फंसा बिहार बोर्ड, कश्मीर को बताया अलग देश

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

विवेकानंद महाविद्यालय ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News