रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायनशास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्धययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. जो कि इस प्रकार से है... रसायन शास्त्र से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है- -विटामिन्स की खोज किसने की - एन. इलुनिन - विटामिन शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने किया - फंक ने - पानी में घुलनशील विटामिन कौन से है - विटामिन B और C - सौर्यमंडल का कौन सा ग्रह द्रव्यमान आकर और घनत्व में पृथ्वी के सामान है - शुक्र - कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसमे होता है - जीवाश्म की आयु निर्धारण में - आँख के रेटिना में बनने वाला प्रतिबिम्ब कैसा होता है - वास्तविक और उल्टा - ध्वनि की तीव्रता मापने का मात्रक क्या है - डेसिबल है - पीलिया रोग से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है - यकृत - शुद्ध जल का ph कितना होता है - 7 - फल पकाने में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है - एथिलीन गैस - घेंघा रोग किस ग्रंथि के बढ़ने से होता है - थायराइड ग्रंथि से - मनुष्य के लार की प्रकृति क्या होती है - क्षारीय - एड्स रोग की जांच से सम्बंधित परिक्षण कौन सा है - एलिसा परीक्षण - मानव शरीर में किस विटामिन की कमी से चोट लगने पर रक्त लगातार बहता रहता है - विटामिन क - इन्सुलिन किस रोग की प्रमुख दवा है - डायबिटीज यह भी पढ़े- प्रतियोगी परीक्षा में रसायन विज्ञान के आ सकते है यह प्रश्न जर्मनी एयरपोर्ट पर हुआ कैमिकल अटैक, कई लोग घायल रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.