बायोलॉजी सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है–  (A) जीवाणु (B) विषाणु (C) परजीवी प्रोटोजोआ (D) फफूंद (Ans : B)

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?  (A) मधुमेह (B) डिप्थीरिय (C) गठिया (D) कैंसर (Ans : B)

 ऊतकों की रचना के अध्ययन से सम्बद्ध विज्ञान कहलाता है–  (A) साइटोलॉजी (B) मायोलॉजी (C) हिस्टोलॉजी (D) एनाटॉजी (Ans : C)

माँसपेशियों का अध्ययन करते हैं–  (A) माइकोलॉजी में (B) मॉयोलॉजी में (C) मैस्टोलॉजी में (D) नेफ्रोलॉजी में (Ans : B)

स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?  (A) जेनर ने (B) लेनेक ने (C) सेबीन ने (D) पाश्चर ने (Ans : B)

प्राकृतिक वरणवाद (Natural Selection) से विशेष संबंध था–  (A) चाल्र्स डार्विन का (B) रॉबर्ट हुक का (C) डी ब्रीज का (D) लैमार्क का (Ans : A)

संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है?  (A) पेशीय ऊतक (B) एपिथीलियमी ऊतक (C) संयोजी ऊतक (D) तंत्रिका ऊतक (Ans : D)

लैक्राइमल ग्रन्थियाँ स्त्रावित करती हैं–  (A) सेबम (B) म्यूकस (C) आँसू (D) पसीना (Ans : C)

जीन (Gene) अवस्थित होते हैं–  (A) गुणसूत्रों में (B) माइटोकॉण्ड्रिया में (C) हरित लवकों में (D) राइबोसोम में (Ans : A)

भूगोल से जुड़े कुछ ख़ास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

Haryana Board: पहली बार होगा प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन

चेन्नई मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, 80000 रु होगा वेतन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News