भगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. 1. निम्नलिखित में से किसे 'पाँच सागरों का पत्तन' कहा जाता है ? (A) ब्लाडीवोस्टक (B) मास्को (C) मरमस्क (D) लेनिनग्राड 2. यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह रॉटरडम किस देश में स्थित है ? (A) नीदरलैंड (B) बेल्जियम (C) जर्मनी (D) फ्रांस 3. निम्नलिखित में कौन टोक्यो का बन्दरगाह है ? (A) कोबो (B) ओसाका (C) नागोया (D) याकोहामा 4. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है ? (A) भूमध्यसागरीय वन (B) समशीतोष्ण कोणधारी वन (C) मानसूनी वन (D) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन 5. साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है ? (A) टुण्ड्रा (B) टैगा (C) सवाना (D) इनमें से कोई नहीं 6. शंकुधारी वन कहाँ पाये जाते हैं ? (A) ध्रुवीय क्षेत्र (B) शीत शीतोष्ण क्षेत्र (C) उप आर्कटिक क्षेत्र (D) इनमें से कोई नहीं 7. डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ? (A) कॉफी (B) चाय (C) काजू (D) शीशम 8. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ? (A) पतझड़ी वन (B) उष्ण कटिबंधीय वन (C) शंकुधारी वन (D) घास स्थल वन 9. किस क्षेत्र को चारागाह का वेल्ड कहा जाता है ? (A) कनाडा (B) दक्षिण अफ्रीका (C) आयरलैंड (D) ब्राजील 10. निम्नलिखित में से उष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ? (A) वेल्ड (B) प्रेयरी (C) लानोज (D) स्टेपी यह भी पढ़े- जानिए बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर प्राइवेट स्कूल बन रहे है, सरकारी स्कूलो के लिए चुनौती: आरएसएस जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.