भूगोल से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

महान पुरूष विरसा मुंडा किस राज्य से थे ? - झारखण्ड महाभारत के रचियता कौन है ? - वेदव्यास माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला कौन है ? - सन्तोष यादव मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को किस रंग से दर्शाया जाता है ? - लाल रंग से मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? - 10 दिसम्बर मेगस्थनीज किसका राजदूत था ? - सेल्युकस का  मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी पाटलिपुत्र थी ? - चन्द्रगुप्त मौर्य राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? - लोहा राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है? - 12 जनवरी रेलवे ब्रॉड-गेज की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है ? - 1.675 मीटर

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है ये प्रश्नोत्तर

ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

भारतीय राजनीति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

Related News