इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. 1. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ? (A) महापद्यनंद (B) घननंद (C) कालाशोक (D) इनमें से कोई नहीं 2. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ? (A) गुप्त (B) लिच्छवी (C) मौर्य (D) नंद 3. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था ? (A) साइरस (B) डेरियस (C) कोम्बिसिस (D) जेरसिस 4. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है ? (A) बौद्धों का (B) हिन्दुओं का (C) सिक्खों का (D) जैनों का 5. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ? (A) महिपाल (B) धर्मपाल (C) गोपाल (D) देवपाल 6. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ? (A) शाक्य (B) लिच्छवी (C) जांत्रिक (D) सल्लास 7. महावीर की माता कौन थी ? (A) देवानंदी (B) त्रिशला (C) यशोदा (D) इनमें से कोई नहीं 8. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन सा था ? (A) नालंदा (B) वैशाली (C) गांधार (D) इनमें से कोई नहीं 9. भगवान महावीर के प्रथम शिष्य कौन थे ? (A) जमालि (B) योसुद (C) प्रभाष (D) इनमें से कोई नहीं 10. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ? (A) उपालि (B) मक्खलि गोसाल (C) आनंद (D) इनमें से कोई नहीं यह भी पढ़े- जानिए, क्या कहता है 24 सितम्बर का इतिहास इतिहास के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.