राजनीति सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.

1. भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) कनाडा (C) आस्ट्रेलिया (D) अफगानिस्तान

2. भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है ?

(A) नीदरलैंड से (B) इंग्लैंड से (C) फ्रांस से (D) न्यूजीलैंड से

3. 'कानून के समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है ?

(A) अमेरिका (B) आस्ट्रेलिया (C) कनाडा (D) इनमें से कोई नहीं

4. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं ?

(A) ब्रिटेन (B) अमेरिका (C) आयरलैंड (D) पूर्व सोवियत संघ

5. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?

(A) आयरलैंड (B) आस्ट्रेलिया (C) ब्रिटेन (D) थाईलैंड

6. भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका से (B) बांग्लादेश से (C) इंग्लैंड से (D) जापान से

7. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ ?

(A) न्यूजीलैंड (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C) मिस्त्र (D) चीन

8. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है ?

(A) मंत्रिमण्डल में (B) राष्ट्रपति में (C) संविधान में (D) न्यायपालिका में

9. भारत में सर्वोच्च माना गया है ?

(A) न्यायपालिका को (B) संविधान को (C) राष्ट्रपति को (D) संसद को

10. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं ?

(A) 18 (B) 20 (C) 22 (D) 24

 

इन्हें भी पढ़े- 

CCI में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

जानिए, रसायन शास्त्र के कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News