विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है. किसी भी विषय के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान कहा जा सकता है. विज्ञान एक ऐसा विषय है. जो आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के कार्य को आज इतना सरल बना दिया है. जिसकी मानव जाति ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. हम आपको विज्ञान से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी मदद करेगी. जो कि इस प्रकार से है... विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है... चीन ने अपने नागरिकों को नवम्बर 2015 में ‘नांरगी’ प्रदूषण की चेतावनी जारी की है। अधिरक्तस्राव एक अनुवांशिक विकार है। मानव शरीर में विटामिन A यकृत में भण्डारित होता है। पृथ्वी में अधिकांश ऑक्सीजन शैवालों से उत्पादित होती है। निर्जलित व्यक्ति को अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए। फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए एथिलीन का प्रयोग किया जाता है। सुपरकम्प्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ चीन ने बनाया है। आइन्स्टीन को नोबेल पुरस्कार प्रकाश-वैद्युत प्रभाव सिद्धान्त के लिए प्रदान किया गया था। यूपीएस का पूरा रूप है – अनइन्टरप्टेड पॉवर सप्लाई। भूकम्प की तीव्रता का मापन रिक्टर पैमाने पर किया जाता है। मिट्टी का तेल, हाइड्रोजन, कोयला और डीजल में से हाइड्रोजन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है। किसी समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या अनन्त होती है। शुक्र ग्रह को ‘भोर का तारा’ के नाम से भी जाना जाता है। टीएनजी विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है। विश्व का ‘धान जीन बैंक’ फिलीपीन्स में स्थित है। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसन्धान परिषद लखनऊ में स्थित है। विश्व के ‘हरित क्रान्ति के जनक’ नॉर्मन ई. बोरलॉग है। मक्का वर्ष भर बोई जाने वाली फसल है। ‘करनाल बन्ट’ गेहूँ की फसल की एक बीमारी है। ‘पीताम्बरी’ सरसों फसल की एक प्रजाति है। यह भी पढ़े- नासा मंगल पर पैदा करेगा ऑक्सीजन प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले राजनीति विज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्न मानव विज्ञान से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.