भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. 1. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं ? (A) 25 (B) 20 (C) 27 (D) 15 2. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है ? (A) पृथ्वी (B) शनि (C) नेप्ट्यून (D) युरेनस 3. कौन-सा खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है ? (A) बृहस्पति (B) प्लूटो (C) चन्द्रमा (D) मंगल 4. शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है ? (A) चन्द्रमा (B) शनि (C) बृहस्पति (D) वरुण 5. सी ऑफ ट्रंक्विलिटी कहाँ पर है ? (A) पृथ्वी (B) चन्द्रमा (C) ज्यूपिटर (D) सूर्य 6. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ? (A) चन्द्रमा (B) वरुण (C) बृहस्पति (D) शनि 7. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं ? (A) बृहस्पति (B) शनि (C) मंगल (D) शुक्र 8. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है ? (A) 22 मार्च (B) 22 दिसम्बर (C) 22 सितम्बर (D) 22 जून 9. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम ? (A) शनि (B) मंगल (C) शुक्र (D) इनमें से कोई नहीं 10. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है ? (A) ग्रेनाइट (B) डायोराइट (C) निकेल (D) बैसाल्ट ये भी पढ़े- आने वाले समय में खतरे में पड़ जाएगा इन नौकरियों का भविष्य केवी के 28 स्कूलों के 4,912 छात्रों सहित शिक्षकों को प्रदान किये जायेगे टैबलेट CGPSC में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.