भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. एशिया का सबसे बड़ा लौह-इस्पात उत्पादक देश है ? (A) भारत (B) जापान (C) चीन (D) इण्डोनेशिया मेसाबी रेंज किससे सम्बन्धित है ? (A) लौह-अयस्क (B) सोना (C) पेट्रोलियम (D) कोयला अफ्रीका महाद्वीप में सबसे बड़ा ताबाँ उत्पादक देश है ? (A) द. अफ्रीका संघ (B) जाम्बिया (C) तंजानिया (D) कीनिया निम्नलिखित में कौन-सा देश ताँबे का मुख्य निर्यातक है ? (A) घाना (B) बेल्जियम (C) जाम्बिया (D) मोरक्को आस्ट्रेलिया में स्थित कालगुर्ली किसके लिए विख्यात है ? (A) स्वर्ण उत्पादन (B) मुर्गी पालन (C) शिक्षा केन्द्र (D) उत्तम जलवायु जोहान्सबर्ग निम्नलिखित में किसलिए प्रसिद्ध है ? (A) लोहा (B) अभ्रक (C) पत्थर (D) सोने की खान हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ? (A) एण्टवर्प (B) न्यूयॉर्क (C) लन्दन (D) इनमें से कोई नहीं हीरा के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है ? (A) उत्तर अमेरिका (B) अफ्रीका (C) यूरोप (D) दक्षिण अमेरिका स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई ? (A) इण्डोनेशिया से (B) थाईलैंड से (C) कांगो बेसिन से (D) इनमें से कोई नहीं लदांग सम्बन्धित है ? (A) बगानी कृषि से (B) दुग्ध पशुपालन से (C) पशुचारण से (D) स्थानान्तरणशील कृषि से ये भी पढ़ें- जानिए, क्या कहता है 31 अक्टूबर का इतिहास जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर MGVCL में जूनियर इंजीनियर हेतु बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.